"विपक्षी दल हाथी के दांत है" नड्डा ने टीएमसी पर साधा निशाना : west bengal news

आपको जानकर हैरानी होगी कि बंगाल में 91.5 फीसदी आरक्षण का लाभ मुस्लिम ओबीसी के लोगों को दिया गया है और अन्य लोगों को उनका हक अभी तक नही दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BJP J P Nadda VS TMC

Nadda targeted TMC

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: भाजपा (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी (TMC) की प्रमुख व पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी ने देशद्रोही ताकतों को और मजबूत करने का काम किया है। नड्डा ने बताय है कि पश्चिमी बंगाल में ओबीसी के कोटे और उनके आरक्षण को ममता सरकार खुलेआम मुस्लिम तुष्टिकरण के भेंट चढ़ा रही है और पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके जायज हक से वंचित रख रही है। अगर हम 2011 की बात करे तो बंगाल में इससे पहले ओबीसी की 108 जातियां शामिल थी जिसमें से 53 मुस्लिम और 55 हिंदुओ जातियां थी। 71 नई जातियों को इस सूची में जोड़ा गया इसमें 65 मुस्लिम और केवल छह हिंदू जातियां थी। बंगाल की जनसंख्या में 70.5 फीसदी हिंदू है और 27 फीसदी मुस्लिम। पर मुस्लिमों को ओबीसी आरक्षण के अंतर्गत 91.5 फीसदी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बंगाल में कुछ ओबीसी की 179 जातियों को आयोग द्वारा दर्ज किया गया है और इसमें से 118 मुस्लिम समुदाय की जातियों को शामिल कर दिया गया है। इस तरीके से बंगलादेशी घुसपैठ और रोहिंग्या को प्रमाण पत्र देकर जातिगत आरक्षण का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। यह घुसपैठियों को सीधा सीधा लाभ देने का गंभीर षड्यंत्र है। बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने देशद्रोही ताकतों को ताकत देने का काम किया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है और अति निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा एक रिपोर्ट हमारे समक्ष आई है, उसमे एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय का खुलासा किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बंगाल में 91.5 फीसदी आरक्षण का लाभ मुस्लिम ओबीसी के लोगों को दिया गया है और अन्य लोगों को उनका हक अभी तक नही दिया है। उन्होंने ने विपक्षी दल पर तंज कसते हुए कहा की यह विपक्षी दल हाथी के दांत है जो दिखाने के अलग और खाने के अलग होते है।