एएनएम न्यूज, ब्यूरो: ओडिशा (Odisha) भयानक ट्रेन हादसे (Train Accident) से सैकड़ों लोगों को पहले ही (West Bengal) पश्चिम मेदिनीपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मेदिनीपुर सदर अस्पताल में 60 लोग भर्ती हैं। पश्चिम मिदनीपुर जिला प्रशासन के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौके पर गए। सौ से अधिक घायलों को रेस्क्यू कर ज़िले में लाया गया है। मेदिनीपुर अस्पताल में भर्ती 60 लोगों में दक्षिण चौबीस परगना, मालदा सहित विभिन्न जिलों के निवासी हैं। अस्पताल अधीक्षक जयंत कुमार राउत ने कहा, हम चिकित्सा सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके लिए अलग वार्ड बनाया गया है। युद्ध स्तर पर उपचार जारी है। जिले से मेडिकल टीम को भी दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। जिला पुलिस प्रशासन मिदनीपुर नगर पालिका भी अस्पताल में घायलों के इलाज पर नजर रखे हुए है। रेड वालंटियर्स (Red volunteers), तृणमूल (TMC), बीजेपी (BJP), एसयूसीआई (SUCI) सहित विभिन्न दलों के लोग भी घायलों के इलाज में जुटे हुए हैं। रक्त की कमी न हो इसके लिए सभी लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं। रक्त आंदोलन के नेता फारूकुद्दीन मलिक ने कहा, "खून की कमी न हो इसके लिए हम तैयार हैं। विभिन्न स्थानों पर रक्तदान करने के लिए आगे आने के संदेश भेजे गए हैं। विद्यासागर विश्वविद्यालय ने भी 200 लोगों को तैयार किया है, वे भी करेंगे खून की जरूरत हो तो आगे आएं।"