रूपनारायणपुर में 19वें सुभाष ग्रामीण पुस्तक मेले का हुआ उद्घाटन

रूपनारायणपुर पश्चिम रंगमटिया यूथ क्लब के संचालन में यूथ क्लब मैदान में 19वें सुभाष ग्रामीण पुस्तक मेले का उद्धघाटन हुआ। आसनसोल नगर निगम मेयर बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने मेले का उद्धघाटन कर मेले का दौरा किया।

author-image
Sunita Bauri
New Update
book fair

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: रूपनारायणपुर पश्चिम रंगमटिया यूथ क्लब के संचालन में यूथ क्लब मैदान में शनिवार शाम आयोजित 19वें सुभाष ग्रामीण पुस्तक मेले का उद्धघाटन आसनसोल नगर निगम मेयर बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एंव पर्यावरणविद् सह लेखिका जया मित्रा द्वरा प्रद्वीप जला कर एंव रिबन काटकर किया गया। इस दौरान क्लब का झंडा फहराकर मेले का सुभारम्भ किया गया। विधायक बिधान उपाध्याय ने मेले में सभी किताबों के स्टॉल का दौरा किया। उन्होंने ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तक मेले को इतने सुंदर तरीके से आयोजित करने के लिए यूथ क्लब को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने ने क्षेत्र के लोगो से अपील की सभी पुस्तक मेले में आएं एंव किताबें खरीदें। खासकर युवाओं को मोबाइल फोन से दूर एंव किताबों में ध्यान देने की आवश्यकता है। आज युवा के पास किताबें पढ़ने का समय नहीं है इसलिए मैं युवाओं से अनुरोध करूंगा कि वे जरुर किताबें पढ़े।