Kolkata High Court : योगी सरकार से किराये पर बुलडोजर पर लेने की सलाह

कलकत्ता हाई कोर्ट के जज अभिजीत गांगुली ने अवैध निर्माण से जुड़े मामले में बड़ी टिप्पणी की है। मानिकतला इलाके में अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में जज ने कहा, ''मैं पुलिस और नगर पालिका (KMC) के बारे में कुछ नहीं कहूंगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Yogi_Bulldozer

Big comment in case related to illegal construction by Kolkata High Court Judge Abhijeet Ganguly

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कलकत्ता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) के जज अभिजीत गांगुली ने अवैध निर्माण से जुड़े मामले में बड़ी टिप्पणी की है। मानिकतला इलाके में अवैध निर्माण (illegal construction) से जुड़े एक मामले में जज ने कहा, ''मैं पुलिस (Police) और नगर पालिका (KMC) के बारे में कुछ नहीं कहूंगा, मैं जानता हूं कि वे बाहरी दबाव में कितना काम करते हैं।' लेकिन कोई भी बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं जानता हूं कि गुंडों को कैसे अनुशासित किया जाता है। गुंडागर्दी विरोधी शाखा (anti-hooliganism branch) के अधिकारी जानते हैं कि गुंडागर्दी से कैसे निपटना है। "जरूरत पड़े तो योगी सरकार (Yogi government) से कुछ बुलडोजर (bulldozers ) किराये पर लें"।