जमानत पर रिहा होने के बाद अब्दुल लतीफ (abdul latif) को इलाके के गेस्ट हाउस में लाया गया था और उनको बिठाकर पूछताछ भी की गई। शेख अब्दुल लतीफ के एक करीबी ने बताया कि अदालत के आदेश के मुताबिक आज वह आसनसोल (Asansol) की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए।
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: वृहस्पतवार को सीबीआई (CBI) की एक टीम पहले सातग्राम क्षेत्र के ट्रांजिट हाउस (transit house) में दाखिल हुई, उसके बाद अब्दुल लतीफ के साथ सीबीआई की एक विशेष टीम सातग्राम इलाके के गेस्ट हाउस (Guest house) में दाखिल हुई। जमानत पर रिहा होने के बाद अब्दुल लतीफ (abdul latif) को इलाके के गेस्ट हाउस में लाया गया था और उनको बिठाकर पूछताछ भी की गई। शेख अब्दुल लतीफ के एक करीबी ने बताया कि अदालत के आदेश के मुताबिक आज वह आसनसोल (Asansol) की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए क्योंकि उन्होंने आत्मसमर्पण किया। इसलिए कोर्ट ने उनको जमानत दे दी कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि वह इस मामले में जांच में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि शेख अब्दुल लतीफ एक अच्छे नागरिक है जो हमेशा अदालत की इज्जत करते हैं कानून मान कर चलने वाले इंसान हैं और भविष्य में भी वह अदालत के आदेश का पालन करेंगे।