RG Kar Hospital Case: सीबीआई ने FIR में ऐड किए तीन नाम

सूत्रों ने बताया कि एफआईआर में जिन तीन नए नामों को शामिल किया गया है, वे हैं मां तारा ट्रेडर्स, एहसान कैफे और खाम लौहा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
9 cbi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में तीन कारोबारी संस्थाओं के नाम एफआईआर में शामिल किए हैं। सूत्रों ने बताया कि एफआईआर में जिन तीन नए नामों को शामिल किया गया है, वे हैं मां तारा ट्रेडर्स, एहसान कैफे और खाम लौहा।