जेल में क्या कर रहे हैं संदीप घोष?

सुधार गृह में सीबीआई के दौरे का यह तीसरा दिन है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 SANDEEP GHOSH

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) फिर से प्रेसीडेंसी सुधार गृह जा रही है। वे आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में ताला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल और आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ करेंगे। सुधार गृह में सीबीआई के दौरे का यह तीसरा दिन है।

सीबीआई को सोमवार को सियालदह कोर्ट से पूछताछ की अनुमति मिल गई। सूत्रों के मुताबिक, ताला थाने के वीडियो फुटेज और दोनों के मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर उनसे पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में संदीप घोष और अभिजीत मंडल को 4 अक्टूबर तक जेल में रखने का आदेश दिया है। सीबीआई ने शुरू में 14 दिन की जेल की सजा मांगी थी।