स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा की घटनाओं का जायजा लेने के लिए बीजेपी की सेंट्रल टीम पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी। इसके लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चार सांसदों की टीम स्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी।
/anm-hindi/media/post_attachments/03edc0c56a1d00c97208fe2bb4cea0c018ee353e2b383744f7b653c8214af20e.jpg)