हमने कुछ नहीं लिया फिर भी हम चोर हैं?

मुख्यमंत्री का दावा, 'एक करोड़ राशन कार्ड (ration cards) हटाये गये, उनमें फर्जी वोट डाले गये। जो असल में चोर हैं, वे पुलिस के मुंह पर आटा फेंक रहे हैं। मैं एक बात कहती हूं मैं नहीं चाहती कि देश का सम्मान खत्म हो, इसलिए मैं चुप हूं।'

author-image
Sneha Singh
New Update
thieves

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भवानीपुर विजय सम्मेलन (Bhawanipur Vijay Sammelan) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां उन्होंने मंच से वामपंथ पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री का दावा, 'एक करोड़ राशन कार्ड (ration cards) हटाये गये, उनमें फर्जी वोट डाले गये। जो असल में चोर हैं, वे पुलिस के मुंह पर आटा फेंक रहे हैं। मैं एक बात कहती हूं मैं नहीं चाहती कि देश का सम्मान खत्म हो, इसलिए मैं चुप हूं।' हमने कुछ नहीं लिया फिर भी हम चोर हैं? वही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि 'किस आदमी को चावल नहीं मिलता?'