स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरजी कर मामले में मालदा और बहरामपुर का नागरिक समाज सड़क पर उतर आया है। नागरिक समाज सांकेतिक भूख हड़ताल पर है।/anm-hindi/media/post_attachments/a20fc6ad401a677c2141ad6502d1ae3e18a5dbccc136f77fd5d9cef775b5ab7b.png)
संयोग से जूनियर डॉक्टर आरजी कर मामले के विरोध में अपनी भूख हड़ताल जारी रखे हुए हैं। इस बार मालदा और बहरामपुर का नागरिक समाज उनके साथ खड़ा है।