Lakshmi Bhandar : सीएम ने की लक्ष्मी भंडार को लेकर नया ऐलान

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को आज लक्ष्मी भंडार मिल रहा है, उन्हें 60 वर्ष की आयु होने पर वृद्धावस्था भत्ता मिलेगा। यानी एक महिला को जीवन भर के लिए पॉकेट मनी मिल रही है। इसकी पुष्टि राज्य सरकार (state government) ने की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Lakhsmi Bhandar prakalpa

CM Mamata Banerjee made a new announcement

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: तृणमूल (TMC) के नबजोर (Nabajoar) कार्यक्रम में मालदह(Maldah) के अंग्रेजी बाजार में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अभिषेक बनर्जी  (Abhishek Banerjee) एक ही मंच पर थे। वहीं से ममता ने लक्ष्मी भंडार(Lakshmi Bhandar) को लेकर नया ऐलान कर दिया। कहा कि तृणमूल के सोशल प्रोजेक्ट्स को कई लोग फॉलो कर रहे हैं। लक्ष्मी का दावा है कि ममता ने बच्चियों को स्टोर कर भविष्य के लिए सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को आज लक्ष्मी भंडार मिल रहा है, उन्हें 60 वर्ष की आयु होने पर वृद्धावस्था भत्ता मिलेगा। यानी एक महिला को जीवन भर के लिए पॉकेट मनी मिल रही है। इसकी पुष्टि राज्य सरकार (state government) ने की है।