WB panchayat election 2023 : पांच में से चार पर सीपीआईएम की जीत, धूमधाम से निकाली विजय यात्रा (Video)
इस ग्राम पंचायत की पांच ग्राम संसद सीटों में से चार संसद सीटों में सीपीआईएम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इस खुशी में वामपंथियों ने निकाला विजय यात्रा ।
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : (WB panchayat election 2023 ) पश्चिम बर्दवान (Paschim Bardhaman) जिले के रानीगंज (Raniganj) की बांसड़ा ग्राम पंचायत एकमात्र पंचायत है जहां सीपीआईएम (CPIM) अपना प्रभाव जमाने में कामयाब रही है। इस ग्राम पंचायत की पांच ग्राम संसद सीटों में से चार संसद सीटों में सीपीआईएम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इस खुशी में वामपंथियों ने धूमधाम से निकाली विजय यात्रा (Vijay Yatra)।