Cyclone Remal के बीच राहत वाली खबर

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने रेल यातायात पर चक्रवात 'रेमल' के प्रभाव के बारे में जानकारी दी। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
9 REMAL

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने रेल यातायात पर चक्रवात 'रेमल' के प्रभाव के बारे में जानकारी दी। 

c

रेलवे पर चक्रवात 'रेमल' के असर के बारे में पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि"...सौभाग्य से चक्रवात का रेलवे पर कोई असर नहीं पड़ा। कल रात से हावड़ा, आसनसोल और मालदा डिवीजनों में सामान्य सेवाएं चल रही हैं।  कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है...हमें सियालदह खंड पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन हमारे अधिकारियों ने रात भर काम किया है और बहाली का काम जोरों पर है।'