दो टीएमसी एजेंटों का अपहरण, देबांशु ने लगाए गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव का छठा चरण आज राज्य के 8 लोकसभा क्षेत्रों में चल रहा है। इस चरण में तमलुक लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है। हाईवोल्टेज वाले इस लोकसभा क्षेत्र में फिर एक सनसनीखेज आरोप लगा है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
debangshu tmc lse

Debanshu Bhattacharya

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: लोकसभा चुनाव का छठा चरण आज राज्य के 8 लोकसभा क्षेत्रों में चल रहा है। इस चरण में तमलुक लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है। हाईवोल्टेज वाले इस लोकसभा क्षेत्र में फिर एक सनसनीखेज आरोप लगा है। तमलुक लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार देबांशु भट्टाचार्य ने विस्फोटक शिकायत करते हुए कहा कि प्रेसिडिंग ऑफीसर मतदाता को दिखा रहा है कि कहाँ मतदान करना है। देवांशु भट्टाचार्य ने नंदीग्राम के एक बूथ कार्यालय पर वोटिंग को लेकर सनसनीखेज शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के दो एजेंटों का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा, “कोई चीटिंग करके पास तो हो सकता है, लेकिन प्रथम नहीं हो सकता।”