अजब गजब: इंसानों की खोपड़ी के साथ नृत्य करते हैं श्रद्धालु(वीडियो)
पश्चिम बंगाल के बर्दवान मे गाजन पर्व, चरक पूजा और नील पूजा का महत्त्व इस आधुनिक युग मे भी है। त्योहार चैत्र महीने के अंतिम दो दिनों में मनाया जाता हैं। इसी उत्सव मे श्रद्धालु देवी देवताओं व राक्षस का रूप धारण कर सड़े गले नर मुंड के साथ नृत्य करते हैं।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के बर्दवान मे गाजन पर्व, चरक पूजा और नील पूजा का महत्त्व इस आधुनिक युग मे भी है। त्योहार चैत्र महीने के अंतिम दो दिनों में मनाया जाता हैं। इस दौरान भक्त अपने भगवान को समर्पित होकर व्रत रखते हैं। पश्चिम बंगाल के बर्दवान सहित कई ऐसे स्थान है जो गाजन उत्सव के लिये पहचान बन गया और इसी उत्सव मे बर्दवान मे श्रद्धालु देवी देवताओं व राक्षस का रूप धारण कर सड़े गले नर मुंड के साथ नृत्य करते हैं। यहीं नहीं इस दौरान उनके हांथों मे पारम्परिक हथियार भी होते हैं, वीडियो मे आप यह साफ देख सकते हैं की श्रद्धांलू किस तरह सड़े गले एक नरमुंड को एक श्रद्धालु दूसरे श्रद्धालू के तरफ फेंक रहा है और दूसरा तीसरे के पास तो तीसरा चौथे के पास वहीं दूसरी तस्वीर मे आप देख सकते हैं की एक श्रद्धालु एक नवजात शिशु का सड़ा गला शव लेकर नृत्य कर रहा है। इस नृत्य को देखने के लिये लोगों की भारी हुजूम उमड़ चुकी है। भीड़ मे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे उसके लिये पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।