DVC : बिजली से लेकर पर्यटन, डीवीसी के लिए दिल मांगे मोर
पश्चिम बंगाल (WB)और झारखंड(Jharkhand) में मैथन ( Maithon) और पंचेत(Panchet) क्षेत्र में पर्यटन (tourism) को बढ़ावा देने के लिए व्यापक योजना तैयार की है।
एडिटर इन चीफ, एएनएम न्यूज़: डीवीसी (DVC) बांधों से पानी छोड़ने के लिए जिम्मेदार नहीं है, जिससे अक्सर आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ आ जाती है। बिजली उत्पादन कंपनी ( power generation company) धीरे-धीरे विविधीकरण की ओर मुड़ रही है और पश्चिम बंगाल (WB)और झारखंड(Jharkhand) में मैथन ( Maithon) और पंचेत(Panchet) क्षेत्र में पर्यटन (tourism) को बढ़ावा देने के लिए व्यापक योजना तैयार की है। डीवीसी के अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने ये सनसनीखेज खुलासा एएनएम न्यूज के एडिटर इन चीफ अभिजीत नंदी मजूमदार से बातचीत के दौरान किया। आप भी सुनिए यह खुशखबरी।