टीएमसी विधायक को लाठी से पीटा जाना चाहिए था : दिलीप घोष

लाठी-डंडे से पीटकर मतदान केंद्र से बाहर फेंक देना चाहिए था।' दिलीप घोष ने अखिल गिरि पर निशाना साधा। 'अखिल गिरि ने कल गुंडागर्दी की।लोगों ने अखिल को क्यों नहीं पीटा, उसे पीटकर बाहर फेंक देना चाहिए था।' 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Dilip Ghosh targeted Akhil Giri

Dilip Ghosh targeted Akhil Giri

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दिलीप घोष ने अखिल गिरि को लाठी से पीटा जाना चाहिए था । 'अखिल गिरि ने कल गुंडागर्दी की। लोगों ने अखिल को क्यों नहीं पीटा, उसे पीटकर बाहर फेंक देना चाहिए था।'

कांथी में अखिल का सहयोगात्मक मतदान पर जोर, दिलीप का पलटवार। जानकारी के मुताबिक दिलीप घोष ने कहा 'तृणमूल का हर चुनाव में अशांति फैलाने का एजेंडा। एक विधायक मतदान केंद्र पर अशांति फैलाएगा, लोग चुप रहेंगे। उसे लाठी-डंडे से पीटकर मतदान केंद्र से बाहर फेंक देना चाहिए था।' दिलीप घोष ने अखिल गिरि पर निशाना साधा।