स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापूजा से से पहले राज्य में दुआरे सरकार शिविर (Duare Sarkar Camps) 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस शिविर के जरिये ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार लोगों के घर-घर 35 महत्वपूर्ण सेवाएं पहुंचाएगी।
इन कैंप के माध्यम से पुराने सरकारी योजनाओं खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी, शिक्षाश्री, जय जोहार, तपशिली बंधु, कन्याश्री, रूपश्री, ऐक्यश्री, मनरेगा तथा जाति प्रमाणपत्र पर विशेष जोर होगा। इसके साथ ही नई योजनाओं में लक्ष्मी भंडार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कृषकबंधु (नया), निशुल्क सामाजिक सुरक्षा योजना (पासबुक अपडेट), कृषि जमीन का म्यूटेशन एवं रिकार्ड में छोटी गलतियों का संशोधन, नये बैंक खाता खोलने तथा आधार संबंधित सहायता भी मिलेगी।