Teacher Recruitment Scam: सुबह-सुबह एक्शन, ED की कई जगहों पर रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में कई जगहों पर छापेमारी की है। कोलकाता के न्यूटाउन और नागेरबाज़ार इलाकों में यह छापेमारी की गई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 teacher scam

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल में सुबह-सुबह ऐक्शन हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में कई जगहों पर छापेमारी की है। कोलकाता के न्यूटाउन और नागेरबाज़ार इलाकों में यह छापेमारी की गई है। न्यूटाउन के पाथरघाटा में शिक्षक भर्ती घोटाले में बिचौलियो की भूमिका में रहे प्रसन्न रॉय के कराबी अमीन मास्टर के घर पर छापेमारी की गई है। उनपर लोगों से पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ED के अधिकारी नॉर्थ 24 परगना में भी छापेमारी कर रहे हैं। ED के 5 अधिकारियों की टीम पारा शिक्षकों के घर पर छापेमारी कर रही है। ED की एक और टीम दमदम इलाके में भी छापेमारी कर रही है। बता दें कि इसी घोटाले में इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय समेत शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था।