West Bengal BJP: बीजेपी के केंद्रीय स्तर टीम में पश्चिम बंगाल के अनुपम हज़रा कि एंट्री

राष्ट्रीय सचिव पद पर पश्चिम बंगाल के अनुपम हज़रा, बिहार के ऋतुराज सिन्हा, झारखंड की श्रीमती आशा लाकड़ा, असम के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, यूपी के सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और केरल से अनिल एंटनी को भी जगह दी गई है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Anupam Hazra.

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: तमाम राज्यों में होने वाले विधानसभा (vidhan sabha) और अगले साल होने जा रहे लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के मद्देनजर टीम में इन राज्यों के बड़े नेताओं को बीजेपी (BJP) नेतृत्व ने जगह दी है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के अलावा राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास, मध्यप्रदेश के सौदान सिंह, ओडिशा के बैजयंत पांडा, छत्तीसगढ़ की सांसद सरोज पांडेय, तेलंगाना की श्रीमती डीके अरुणा, नगालैंड के एम चौबा एओ, केरल के अब्दुल्ला कुट्टी, यूपी के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, यूपी की सांसद रेखा वर्मा, यूपी के एमएलसी तारिक मंसूर और छत्तीसगढ़ की श्रीमती लता उसेंडी को दिया गया है। इसके अलावा नई टीम में यूपी के सांसद अरुण सिंह को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। उनके अलावा यूपी के सांसद राधामोहन दास अग्रवाल, मध्यप्रदेश के कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली के दुष्यंत कुमार गौतम, पंजाब के तरुण चुग, महाराष्ट्र के विनोद तावड़े, राजस्थान के लिए सुनील बंसल, तेलंगाना के सांसद बंदी संजय को भी राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है।

राष्ट्रीय सचिव पद पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अनुपम हज़रा (Anupam Hazra), बिहार के ऋतुराज सिन्हा, झारखंड की श्रीमती आशा लाकड़ा, असम के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, यूपी के सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और केरल से अनिल एंटनी को भी जगह दी गई है। यूपी के राजेश अग्रवाल बीजेपी के कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे। जबकि, उत्तराखंड के नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।