नंदीग्राम में जल रही है आग, एक्शन मोड में बंगाल पुलिस (Video)
एक बीजेपी कार्यकर्ता की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और 7 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, ऐसी ही एक घटना कल रात नंदीग्राम में हुई। उनके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क जाम कर दी।
BJP workers started protesting by burning tires in Nandigram
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक बीजेपी कार्यकर्ता की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और 7 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, ऐसी ही एक घटना कल रात नंदीग्राम में हुई। उनके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क जाम कर दी। वे सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। हालांकि इस विरोध की आग सुबह से ही भड़की हुई थी, दिन चढ़ने के साथ पूरे नंदीग्राम में स्थिति उग्र हो गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि मतदान से 48 घंटे पहले पुराना नंदीग्राम लौट आया है। वहीं, अतीत लौटकर न आए इसके लिए पुलिस अब एक्शन मोड में है। पुलिस और आरएएफ ने सड़क पर लाठियां लेकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। पुलिस प्रशासन ने लाठी भांजकर भाजपा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को पल भर में ही काबू में कर लिया। फिलहाल, प्रशासन ने सुबह से चल रहे जाम को हटा लिया है।
#WATCH | West Bengal: Security personnel deployed in Nandigram, Purba Medinipur.
BJP workers in Nandigram protested and blocked road earlier today after a party worker died in an attack by miscreants on a few houses last night. Local party workers allege that the attack was… pic.twitter.com/lWRwznYCXh