Menstrual Hygiene Day : 1,500 छात्राओं ने पढ़ी यह खास पाठ

किशोरियों को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने की अपील की गई साथ ही उनको साफ सूती कपड़े या सेनेटरी नैपकिन (sanitary napkin) का इस्तेमाल एवं नेपकिन के उपयोग के बाद उसका विसर्जन के बारे में विस्तार से बताया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Menstrual Hygiene Day 02

Special lesson On the occasion of Menstrual Hygiene Day in West Bengal

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल (West Bengal) सलकीया (Salkia) के साम गार्डन इलाके मे रविवार को मासिक धर्म स्वक्षता दिवस (Menstrual Hygiene Day) के अवसर पर पंद्रह सौ छात्राओं (Studentes) के बीच माहवारी पर जागरूकता सत्र, स्लोगन लेखन एवं योगा मेडिटेशन बौद्धिक आदि का आयोजन किया गया। जिसमे किशोरियों को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने की अपील की गई साथ ही उनको साफ सूती कपड़े या सेनेटरी नैपकिन (sanitary napkin) का इस्तेमाल एवं नेपकिन के उपयोग के बाद उसका विसर्जन के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं माहवारी पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया ताकि वे भी अपने घर परिवार में अपनी मां, बहन एवं पत्नी का सहयोग कर सकें। मौके पर हावड़ा की एडीएम देवारती घोष ने इस कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों को भी जुड़ने की अपील की।