स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज मुर्शिदाबाद जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल पीड़ितों से मुलाकात के बाद केंद्र सरकार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था से जुड़ी रिपोर्ट भी भेजेंगे। राज्यपाल के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी मुर्शिदाबाद जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को राज्यपाल ने मालदा का दौरा किया था और वहां हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की थी।