हाईवे पर टोल वसूली, न मानने पर गाड़ियों की हेडलाइटें तोड़ी, इलाके में तनाव

राज्य राजमार्गों पर टोल उत्पीड़न, मांगे गए टोल का भुगतान न करने पर मालवाहक ट्रक की हेडलाइटें तोड़ दी गईं। विरोध करने पर कार चालक की पिटाई की गई। ऐसे आरोपों पर मालवाहक वाहनों के चालक राज्य राजमार्ग पर अपने वाहन खड़े कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
toll

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज्य राजमार्गों पर टोल उत्पीड़न, मांगे गए टोल का भुगतान न करने पर मालवाहक ट्रक की हेडलाइटें तोड़ दी गईं। विरोध करने पर कार चालक की पिटाई की गई। ऐसे आरोपों पर मालवाहक वाहनों के चालक राज्य राजमार्ग पर अपने वाहन खड़े कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। यह घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल आरामबाग राज्य राजमार्ग पर चंद्रकोना पुलिस स्टेशन के जारा इलाके में हुई। इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही चंद्रकोना थाने की भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर काफी देर बाद जाम हटाया जा सका।