हिन्दू सुरक्षा मंच की ओर से "हिन्दू हुंकार पदयात्रा" का आयोजन किया गया। सियालदह और हावड़ा रेलवे स्टेशन परिसर से धर्मतल्ला तक यह पदयात्रा किया गया। इस हुंकार पदयात्रा में पुरे बंगाल से हिन्दुओं ने भाग लिया।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कुछ दिन पहले बंगाल के मुर्शिदाबाद और मालदा में हिन्दुओं पर हुई अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को हिन्दू सुरक्षा मंच की ओर से "हिन्दू हुंकार पदयात्रा" का आयोजन किया गया।
सियालदह और हावड़ा रेलवे स्टेशन परिसर से धर्मतल्ला तक यह पदयात्रा किया गया। इस हुंकार पदयात्रा में पुरे बंगाल से हिन्दुओं ने भाग लिया और हुंकार के साथ हिन्दुओं पर हुई अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।