आठवें दिन तक भीड़! कोलकाता में राम मंदिर कब तक रहेगा?

आठवीं बीत गई और नौवीं आयी। आज को छोड़कर, कल माँ का त्याग है। अब सवाल ये है कि आम लोगों को ये राम मंदिर कब तक दिखेगा? तो बता दे कि कोलकाता के राम मंदिर के दरवाजे बारहवें दिन की सुबह तक खुले रहेंगे।

author-image
Sneha Singh
New Update
kolkata ram temple

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्या (Ayodhya) का राम मंदिर कई इतिहास का गवाह है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 2020 में इसका निर्माण शुरू हुआ। इस विशाल मंदिर का निर्माण पूरा होने से पहले इसकी एक प्रतिकृति कोलकाता (Kolkata) में बनाई गई है। संतोष मित्रा स्क्वायर के लेबुटाला पार्क के मैदान में इस साल की थीम अयोध्या में रामलला (Ram Lalla) का राम मंदिर है। इसके संस्थापक और क्लब सचिव भाजपा नेता सजल घोष (Sajal Ghosh) हैं।

आठवीं बीत गई और नौवीं आयी। आज को छोड़कर, कल माँ का त्याग है। अब सवाल ये है कि आम लोगों को ये राम मंदिर कब तक दिखेगा? तो बता दे कि कोलकाता के राम मंदिर के दरवाजे बारहवें दिन की सुबह तक खुले रहेंगे। यह क्लब दोपहर में मूर्ति पूजा करने जा रहा है। परंतु ज्ञात हुआ है कि यह विशाल मंडप अभी कुछ समय तक बना रहेगा। इस पंडाल में लक्ष्मी पूजा (Lakshmi puja) भी की जाएगी।