निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर किया मानव सेवा : Raniganj seva samiti

वही इस समिति के एक और सदस्य पवन कुमार पुरोहित ने कहा कि इस समिति में सभी व्यवसाई वर्ग के लोग हैं और सभी का एक ही उद्देश्य है और वह है मानव सेवा। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
manav seva

Nirjala Ekadashi

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) के शुभ अवसर पर आज रानीगंज सेवा समिति की तरफ से लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया। इसके साथ 147 लोगों को बाल्टी, मग, शरबत के बोतल बांटे गए। इस बारे में जानकारी देते हुए रानीगंज सेवा समिति (Raniganj Seva Samiti) के रमेश कुमार मारोडिया ने बताया कि आज रानीगंज सेवा समिति की तरफ से जरूरतमंदों के बीच 147 पार्टियां बांटी गई और मग तथा  शरबत के बोतल बांटे गए। उन्होंने कहा कि आज निर्जला एकादशी है आर्य माना जाता है कि आज के दिन अगर किसी को पानी पिलाया जाए तो उससे बड़ा पुण्य और कोई नहीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज लोगों को शरबत भी पिलाया गया। उन्होंने कहा कि रानीगंज सेवा समिति लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य करती रही है ,चाहे वह त्रिपाल बांटना हो या इस भीषण गर्मी में ट्रैफिक विभाग के जो कर्मचारी रास्तों पर अपनी ड्यूटी निभाते हैं उनके लिए चेयर उपलब्ध कराना हो।

रानीगंज सेवा समिति लगातार मानव सेवा (human service) करती रही है क्योंकि समिति के सदस्यों का मानना है कि मानव सेवा से बड़ा और कोई धर्म नहीं होता। वही संगठन से जुड़े एक और सदस्य देवकीनंदन शर्मा ने कहा कि रानीगंज सेवा समिति के सदस्य अपना प्रचार नहीं चाहते , वह चाहते हैं कि इस कार्य का प्रचार से दूसरे भी इससे प्रेरित हो और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वही इस समिति के एक और सदस्य पवन कुमार पुरोहित ने कहा कि इस समिति में सभी व्यवसाई वर्ग के लोग हैं और सभी का एक ही उद्देश्य है और वह है मानव सेवा।