न्याय की मांग पर लालबाजार कूच करेंगे जूनियर डॉक्टर(Video)
1 सितंबर यानी रविवार दोपहर को वे मनी स्क्वायर परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही जादवपुर केपीसी मेडिकल कॉलेज और साउथ सिटी मॉल में भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: जूनियर डॉक्टरों ने अपने साथी की मौत के लिए न्याय की मांग करते हुए सितंबर के पहले सप्ताह में कई कार्यक्रम का आव्हान किया है। आप को बता दे जूनियर डॉक्टर लालबाजार अभियान में जायेंगे।
आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों की प्रेस कॉन्फ्रेंस का घोषणा की कि 1 सितंबर यानी रविवार दोपहर को वे मनी स्क्वायर परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही जादवपुर केपीसी मेडिकल कॉलेज और साउथ सिटी मॉल में भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि न्याय की मांग को लेकर 2 सितंबर को लालबाजार अभियान का आह्वान किया गया है। इस दिन वे दोपहर दो बजे कॉलेज चौराहे से जुलूस के रूप में लालबाजार जायेंगे। इस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि आरजी कर मामले की सुनवाई 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी। वे उस पर नजर रखे हुए हैं।
उससे ठीक एक दिन पहले, बुधवार 4 सितंबर को उन्होंने कहा था कि वे अपने घरों में लाइटें बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनकी सभी आम लोगों से अपील है कि मेडिकल छात्रा के साथ हुए अन्याय के विरोध में 4 सितंबर को रात 9 बजे से 10 बजे तक अपने घर की लाइटें बंद रखें।