मुख्यमंत्री के घर में काली पूजा, क्या कोई विशेष आश्चर्य है?

इस बार भी ममता बनर्जी के घर पर काली पूजा (Kali Puja) की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। इससे परिजन विचलित हो गए है। क्या मुख्यमंत्री आवास की पूजा में कोई विशेष आश्चर्य है?

author-image
Sneha Singh
New Update
Kali Puja

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हर साल हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के घर पर काली पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। ताकि विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जा सके। इस बार भी ममता बनर्जी के घर पर काली पूजा (Kali Puja) की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। इससे परिजन विचलित हो गए है। क्या मुख्यमंत्री आवास की पूजा में कोई विशेष आश्चर्य है? काली माँ के भोग मेनू (menu) में कौन-कौन सी चीजे होती हैं? खपत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह वैसे ही होगा जैसे हर बार होता है। इसमें खिचड़ी, लेब्रा, आलू-बैंगन जैसे पांच तरह के फ्राइज होंगे इसके साथ ही चटनी और पापड़ भी परोसी जाएगी।