'15 दिन में...'! महिला सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम, ममता ने मोदी को चिट्ठी में क्या लिखा?

आरजी कर अस्पताल की घटना से पूरा देश सकते में है। युवा डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध की सजा हर कोई चाहता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 mamata

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरजी कर अस्पताल की घटना से पूरा देश सकते में है। युवा डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध की सजा हर कोई चाहता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि 15 दिनों के भीतर सुनवाई पूरी की जाए ताकि न्याय जल्दी मिल सके।

ममता की 3 मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मुख्‍य तौर पर तीन मांग की है। पहला, सीएम ममता ने रेप जैसी घिनौनी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र स्‍तर पर सख्‍त कानून लाने की मांग की है, जिसमें कड़े सजा का प्रावधान हो। दूसरा, ऐसे मामलों के निपटारे के लिए फास्‍ट ट्रैक स्‍पेशल कोर्ट गठित की जानी चाहिए। तीसरा, सीएम ममता बनर्जी ने रेप पीड़िता और उनके परिजनों को त्‍वरित न्‍याय दिलाने के लिए ऐसे मामलों की सुनवाई 15 दिनों में पूरी करने की मांग की है।

rg kar trainee doctor rape and murder