कोलकाता पुलिस के हाथ दो गिरफ्तार, 18 एंड्रॉयड फोन बरामद
कोलकाता पुलिस ने खड़गपुर से झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए 18 एंड्रॉयड फोन बरामद किए गए हैं। असली मालिकों की पहचान के लिए सत्यापन किया जा रहा है। जांच जारी है।
Kolkata police arrest two people and seize 18 Android phones
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कोलकाता पुलिस ने खड़गपुर से झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Two persons, both residents of District Sahibganj, Jharkhand have been arrested from Kharagpur today by Kolkata Police. 18 stolen Android phones were recovered from their possession. Verification is underway to identify the rightful owners. Investigation is continuing. Raids… pic.twitter.com/iHVqO2WUsg