कुल्टी में लोगो के जान से हो रहा है खिलवाड़: नदीम

आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 65 के पार्षद नदीम अख्तर ने सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी के मास्जीदिया पार्क में ईद के अवसर पर बिना अनुमति मेला न लगाने देने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त सहित राज्य के मंत्री और अन्य अधिकारियों से लिखित शिकायत की है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Park

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 65 के पार्षद नदीम अख्तर ने सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी के  मास्जीदिया पार्क में ईद के अवसर पर बिना अनुमति मेला न लगाने देने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त सहित राज्य के मंत्री और अन्य अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। इस शिकायत को मंत्री मलय घटक ने भी पुलिस आयुक्त के पास फॉरवर्ड किया है। शिकायत के नदीम ने अवगत कराया है कि मस्जिदिया पार्क में असामाजिक तत्त्व अपने कब्ज़े में कर लिया है और अपने फायदे के लिए अवैध गतिविधियों का संचालन करते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के हजारों लोगो की जान जोखिम में डाल कर बाहुबली पार्क में मेले से यह मोटी रकम वसूलते है। अवैध रूप से कमाए गए इस धन को जुआ, पशु तस्करी, नशे के कारोबार में इस्तेमाल करते है। 

नदीम के ठीक क्या कहा आप उनसे ही सुनिए।