कनक शॉ, एएनएम न्यूज़, कुल्टी: रामनवमी के बाद से ही पुरे देश में राम भक्तो की भक्ति उमड़ पड़ी है। आसनसोल के कुल्टी-बरकार में भी "जय श्री राम" का नारा लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाले गए। उसके बाद हनुमान जन्मोत्सव पर कुल्टी के केंदुआ बाजार में शोभायात्रा के साथ झांकी निकाली गयी और अब कुल्टी रानीतला में रविवार रावण दहन के लिए एक विशाल रावण का पुतला बनाया गया है। यह पूरा कार्यक्रम शांति के साथ संपन्न करने के लिए ख़ास सुरक्षा बलों की तैनाती कल से ही कर दी गयी है। जहाँ विभिन्न जिलों में दंगे हुए, ऐसी स्थिति में इस विशाल कार्यक्रम को शांतिपूर्ण भाव से संपन्न करना सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। वही आयोजको का कहना है कि अखाड़ा शांतिपूर्ण होगा।