/anm-hindi/media/media_files/i1hlofHwTZuSvwcuT9U9.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, "बांग्लादेश मुद्दा बहुत संवेदनशील मुद्दा है। बांग्लादेश और भारत, खासकर पश्चिम बंगाल के बीच संबंध बहुत गहरे हैं।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: TMC leader Kunal Ghosh says, "Bangladesh issue is a very sensitive issue. India, especially West Bengal, has very deep ties with Bangladesh. Our history, our language, our culture - we share very deep ties. All of us pray that peace and normalcy be… pic.twitter.com/pOFohbehm5
— ANI (@ANI) August 6, 2024
हमारा इतिहास, हमारी भाषा, हमारी संस्कृति - हमारे बीच गहरा संबंध है। हम सभी लोग शांति के लिए प्रार्थना करते हैं, बांग्लादेश में वापसी सामान्य हो। बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा सबसे बड़ी है, इसलिए बेहतर होगा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश के बारे में मुख्यमंत्री से सलाह लेकर ही कोई फैसला ले।''