Loksabha Election 2024: काश्मीर से अधिक फोर्स बंगाल में

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य में केंद्रीय बलों की कुल 150 कंपनियां भेजी जा रही हैं। एक मार्च को केंद्रीय बलों की 100 कंपनियां राज्य में आ रही हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
BENGAL

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य में केंद्रीय बलों की कुल 150 कंपनियां भेजी जा रही हैं। एक मार्च को केंद्रीय बलों की 100 कंपनियां राज्य में आ रही हैं, जिसमे 20 कंपनियां सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), 50 कंपनी बीएसएफ (सीमा रक्षक बल), 10 कंपनी सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), 10 कंपनी एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) हैं। ), 10 कंपनियां ITBP (भारत-तिब्बत सीमा बल) है। 

अन्य 50 कंपनियां 7 मार्च को आएंगी जिसमे 50 कंपनियों में से 10 कंपनियां सीआरपीएफ, 30 बीएसएफ, पांच एसएसबी और पांच आरपीएफ हैं। वहीं बंगाल में कश्मीर से भी अधिक केन्द्रीय बल भेजने की सूचना है। चुनाव आयोग ने यहां 920 कंपनियां मांगी हैं।