दस और बीस रुपए के नोट फैलाकर लाखो रुपए की लूट, अपराधी गिरफ्तार

सड़क पर दस और बीस रुपए के नोट फैलाकर बैग से 1 लाख 80 हजार रुपए लुट लिये गए। 48 घंटे के अंदर दुर्गापुर थाने की पुलिस ने बैंडेल में बालू काटा से अपराधी को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधी का नाम कालिदास

author-image
Kalyani Mandal
New Update
durgapur court

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सड़क पर दस और बीस रुपए के नोट फैलाकर बैग से 1 लाख 80 हजार रुपए लुट लिये गए। 48 घंटे के अंदर दुर्गापुर थाने की पुलिस ने बैंडेल में बालू काटा से अपराधी को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधी का नाम कालिदास नायडू है। आरोपी को पुलिस हिरासत की मांग करते हुए दुर्गापुर महकमा अदालत ले जाया गया। इसी महीने के दूसरे दिन दुर्गापुर के ट्रंक रोड की दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के सेवानिवृत्त कर्मचारी जोतीश दास ने बेनाचिति स्थित एक सरकारी बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाले। फिर उस पैसे को एक कपड़े के थैले में रखें और बैंक से बाहर निकल जाएं। पैसों से भरा वो बैग साइकिल के हैंडल पर लटका दिया। उसके बाद यह अनोखी लुट की घटना घटी । सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दुर्गापुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। 48 घंटे के अंदर कालिदास नायडू नाम के आरोपी को बैंडेल से गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को आरोपी को पुलिस हिरासत में दुर्गापुर महकमा अदालत ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर असली सरगना की तलाश की जायेगी।