West Bengal: हवाई जहाज से कल अमेरिका के लिए रवाना होंगी मां दुर्गा

शंखू देवनाथ (Shankhu Devnath) ने बताया कि करीब चार लाख रुपए में यह दुर्गा प्रतिमा बनाया गया है। जिसका साढ़े तीन फुट हाइट है तथा चौड़ाई चार फुट के करीब है। प्रतिमा के पीछे का हिस्सा स्टैंड काठ से बना हुआ है।

author-image
Sneha Singh
New Update
ma durga

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली जहाननगर ग्राम पंचायत के मागनपुर के शंखू देवनाथ द्वारा काठ और फाइबर से तैयार दुर्गा प्रतिमा (Durga idol) यहां से अमेरिका (America) रवाना हो रही है। शंखू देवनाथ (Shankhu Devnath) ने बताया कि करीब चार लाख रुपए में यह दुर्गा प्रतिमा बनाया गया है। जिसका साढ़े तीन फुट हाइट है तथा चौड़ाई चार फुट के करीब है। प्रतिमा के पीछे का हिस्सा स्टैंड काठ से बना हुआ है। मां दुर्गा, जया, विजया, गणेश, कार्तिक महिसासुर समेत देवताओं के वाहन आदि फाइबर से तैयार किए गए है। पूरी प्रतिमा एक ही स्टैंड में मौजूद है। कुरियर के माध्यम से हवाई जहाज से कल अमेरिका के लिए रवाना होगा।