एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बंगाल राज्य (West bengal) में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव (panchayat elections) होगा। इस बीच पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से बंगाल के कई जिलों में अशांति का माहौल है। चोपड़ा हो या भांगर, कई जिलों में तनाव फैल रहा है और लोगो का मौत हो रहा है। साथ ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहते हैं। इन सबके बीच कामारहाटी (Kamarhati) के तृणमूल (TMC) विधायक मदन मित्रा सुर्खियों (Madan Mitra) में आ गए। उन्होंने कहा कि, 'पंचायत चुनाव के आखिरी दिन भयानक खेल होगा। असली लड़ाई अब है। जो टीएमसी के कार्यकर्ता होंगे, याद रखें कि घर में आपके भाई-बहनों को यह सुनकर नफरत होगी कि आप पार्टी के संकट से भागे हैं। जैसे सुभेंदु (Subhendu Adhikari)। वह एक गद्दार है। पूरे बंगाल में केंद्रीय बलों को दे दिया है। पागलों (BJP) वोट तो वोटर देंगे।'