स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कहानी किसी से छिपी नहीं है। इस्कॉन प्रमुख श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश लगातार चर्चा में है। विदेश मंत्रालय पहले ही बांग्लादेश के इस कदम की कड़ी निंदा कर चुका है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान कर दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी भी धर्म के लोगों को नुकसान पहुंचे। मैंने कोलकाता में स्थित इस्कॉन से भी बात की है। हालांकि यह दूसरे देश का मामला है, इसलिए केंद्र सरकार को जरूरी कदम उठाना चाहिए। हम इस मामले पर मोदी सरकार का पूरा साथ देंगे।