ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

"पश्चिम बंगाल में माकपा के शासन में जघन्य अपराधों की भरमार थी (लेकिन) तत्कालीन सरकार चुप थी। चूंकि तब सोशल मीडिया नहीं था... लोग इतने जागरूक नहीं थे।"

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Mamta on Congress_Cover

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस आरोप के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय "आरोपी को बचाने का प्रयास" अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। मुख्यमंत्री ने पूछा, "मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं... आपके राज्यों में कितनी घटनाएं हुई हैं... आप क्या कार्रवाई करते हैं?"

उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में माकपा के शासन में जघन्य अपराधों की भरमार थी (लेकिन) तत्कालीन सरकार चुप थी। चूंकि तब सोशल मीडिया नहीं था... लोग इतने जागरूक नहीं थे।" इससे पहले, राहुल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि कोलकाता मामले में पीड़िता के साथ क्रूर और अमानवीय कृत्य के तरीके के खुलासे से डॉक्टरों के समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है।