स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) ने राज्य के खुफिया विभाग को और मजबूत करने की कवायद की है। राज्य सरकार (state government) की ओर से कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, लेकिन इनमें से अधिकतर अधिकारियों का खुफिया विभाग (Intelligence Department) में स्थानांतरण किया गया है। कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के संयुक्त पुलिस आयुक्त (Crime) को CID में स्थानांतरित (Kolkata Police transferred to CID) कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य पुलिस (Bengal Police Transfer) के कई वरिष्ठ IPS officers का भी खुफिया विभाग में तबादला कर दिया गया है।