शहीदों के माता-पिता को मिलेगा वीर माता-पिता का पहचान पत्र

राजस्थान का सैनिक कल्याण विभाग शहीदों के माता-पिता को 'वीर माता' और 'वीर पिता' पहचान पत्र जारी करेगा। यह फैसला राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र की मिश्र की अध्यक्षता में हुई सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में लिया गया।

author-image
Kanak Shaw
New Update
shaheed

Indian Army

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राजस्‍थान का सैनिक कल्‍याण विभाग शहीदों के माता-पिता को पहचान पत्र जारी क‍रेगा। सैनिक कल्याण बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह निर्णय क‍िया गया। सरकारी बयान के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा अब शहीद माता को 'वीर माता' और शहीद पिता को 'वीर पिता' पहचान पत्र जारी किया जाएगा। इसी तरह शहीद सैनिकों और गैलेंट्री अवार्ड से अलंकृत सैनिकों के नाम से विद्यालयों या सार्वजनिक स्थलों के नामकरण की नीति में सरलीकरण किया जाएगा।