जामुड़िया में किसान यूनियन के द्वारा जुलूस कर दिया गया ज्ञापन

आज माकपा के कृषि संगठन सारा भारत कृषक सभा एवं सारा भारत खेत मजदूर यूनियन के द्वारा जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चुरुलिया पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया एवं साथ ही कई मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
JAMUDIYA

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज माकपा के कृषि संगठन सारा भारत कृषक सभा एवं सारा भारत खेत मजदूर यूनियन के द्वारा जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चुरुलिया पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया एवं साथ ही कई मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। सर्वप्रथम मंगलवार को संगठन के जुड़े लोगों एवं नेताओं के द्वारा चुरुलिया इलाके में एक रैली की गई। यह रैली चुरुलिया के कई इलाकों में परिक्रमा कर अंत में पंचायत भवन के सामने जाकर सभा में तब्दील हो गई। सभा के अंत में प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक दल के द्वारा पंचायत के कार्यालय में जाकर पंचायत के प्रधान एवं प्रधान को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर माकपा नेता मनोज दत्ता, सुकुमार सांगुई, काजल बाऊरी के अलावा सीपीएम समर्थक मौजूद रहे।