टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानि मंगलवार को पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति (West Bengal Bawdi Samaj Shiksha Samiti) की तरफ से रानीगंज (Raniganj) बोरो दो कार्यालय को ज्ञापन (memo) सौपा गया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमंत बाउरी, संगठन के रानीगंज ब्लॉक (Raniganj block) अध्यक्ष नीताई बाउरी तथा इस ब्लॉक के सचिव प्रमोद बाउरी सहित तमाम कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। यह ज्ञापन संगठन की तरफ से 15 सूत्री मांगों के समर्थन में सौपा गया। इस मौके पर 1757 में चुवाड़ विद्रोह (Chuwad Rebellion) के नेता गोवर्धन दिकपति बाउरी की याद में एक मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई। इस बारे में सुमंत बाउरी ने बताया कि सिपाही विद्रोह से भी 100 साल पहले गोवर्धन दिकपति बाउरी के नेतृत्व में चुवान विद्रोह हुआ था। लेकिन विभिन्न सरकारों ने दलितों के इतिहास को ठीक से उजागर नहीं किया जिस वजह से उन जैसे महान क्रांतिकारी के बारे में आज कोई नहीं जानता।
उन्होंने उनकी एक मूर्ति स्थापित करने की मांग की। इसके साथ ही एससी एसटी सर्टिफिकेट प्रदान करने को और सरल बनाने, पानी की समस्या को दूर करने, कुआं सहित विभिन्न जलाशयों की नियमित साफ सफाई करने और विधवा बुजुर्ग पेंशन आदि को सही प्रकार से देने सहित 15 सूती मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। सामान्य बाउरी ने कहा कि आज इस कार्यालय को कारण दर्शाओ नोटिस भी दिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर के एसडीएम को छोड़कर स्थानीय स्तर पर और कोई भी अधिकारी उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए आज बोरो दो कार्यालय को शो कॉज किया गया, 3 शो काज के बाद भी अगर अधिकारियों द्वारा ठीक से काम नहीं किया गया तो संगठन की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।