दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी का माहौल
इस बारे में जिला कांग्रेस सचिव सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि यह बड़े हैरत की बात है कि दिनदहाड़े इस तरह से किसी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, इससे पता चलता है कि बंगाल और खासकर इस इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है।
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जमीन कारोबारी की बेरहमी से गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जामुड़िया(Jamuria) थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो के चांदा मोड़ के समीप सड़क के किनारे स्कॉर्पियो कार की चालक सीट पर एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला। बताया जा रहा है कि वह रानीसाएयर निवासी है। यह युवक इलाके में स्कॉर्पियो से आया था मृतक के सिर के दाहिनी ओर कान से पास गोली का निशान है और गोली का खाली केस कार के सामने पड़ा मिला, वह सड़क के किनारे क्यों खड़ा था और किसने उसे मार डाला या जब उसे गोली मारी गई कोई क्यों नहीं जान सका। पुलिस (Police) के इन सब चीजों की जांच में लगी हैं। व्यक्ति को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में जिला कांग्रेस सचिव सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि यह बड़े हैरत की बात है कि दिनदहाड़े इस तरह से किसी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, इससे पता चलता है कि बंगाल और खासकर इस इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर आए दिन इस तरह की हत्याएं होती रहे तो आम जनता के मन में असुरक्षा की भावना घर कर जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा समर्थक है इस पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी दल का समर्थक क्यों ना हो लेकिन इस तरह से उसकी हत्या किया जाना कहीं से भी समर्थन योग्य नहीं है।