West Bengal: खुले रहेंगे सरकारी अस्पतालों के आउटडोर

दुर्गोत्सव के मद्देनजर राज्य सरकार ने 18 से 29 नवंबर तक सरकारी छुट्टी घोषित की है। हालांकि, इस दौरान सरकारी अस्पतालों में आउटडोर खुले रहेंगे। आमतौर पर महाअष्टमी को सरकारी अस्पतालों के आउटडोर विभाग को बंद रखा जाता है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
doctors

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुर्गोत्सव के मद्देनजर राज्य सरकार ने 18 से 29 नवंबर तक सरकारी छुट्टी घोषित की है। हालांकि, इस दौरान सरकारी अस्पतालों में आउटडोर खुले रहेंगे। आमतौर पर महाअष्टमी को सरकारी अस्पतालों के आउटडोर विभाग को बंद रखा जाता है। 

छुट्टियों के दौरान सरकारी अस्पतालों के कामकाज पर असर न पड़े, इसके लिए चिकित्सकों की 29 अक्तूबर तक विशेष तरह का रोस्टर बनाया गया है। रोस्टर के अनुसार, अधिकारियों की अलग-अलग टीमें 18 से 29 अक्तूबर के बीच स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग से ही राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों आदि पर नजर रखेंगे।