भारतीय सीमा में Pakistani Drone की फिर दस्तक

पाकिस्तान ड्रोन की भारतीय  सीमा में दस्तक देने की गतिविधियां थम नहीं रही। इसकी ताजा मिसाल गत रात देखने को उस समय मिली जब पाकिस्तानी ड्रोन ने जिले अधीन आते सरहद को पार करते हुए भारतीय सीमा में दस्तक दे दी।

author-image
Kanak Shaw
New Update
drone1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान ड्रोन की भारतीय  सीमा में दस्तक देने की गतिविधियां थम नहीं रही। इसकी ताजा मिसाल गत रात देखने को उस समय मिली जब पाकिस्तानी ड्रोन ने जिले अधीन आते सरहद को पार करते हुए भारतीय सीमा में दस्तक दे दी, जिसकी आवाज सुनकर बी.एस.एफ. द्वारा 7 राऊंड फायरिंग की गई। सूत्रों अनुसार गत रात 10.30 बजे भारतीय सीमा में ड्रोन के दाखिल होने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन द्वारा हरकत में आते हुए करीब 7 राऊंड फायरिंग की गई। करीब 2 मिनट बाद ड्रोन के वापिस पाकिस्तान लौटने की आवाज सुनाई दी। इस संबंधित जानकारी देते हुए डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा संदिग्ध इलाकों को सील करते हुए सरहद नजदीक के सारे इलाके में तालाशी अभियान चलाया गया।