माकपा की महिला प्रत्याशी को बालों से पकड़कर पीटने का आरोप

पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर ज़ारी है। आरामबाग में नामांकन चरण के बाद प्रत्याशियों की नाम वापसी को लेकर हंगामा जारी है। तृणमूल पर CPIM की एक महिला उम्मीदवार को बालों से पकड़कर पीटने का आरोप लगाया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
N3

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पंचायत चुनाव (panchayat elections) से पहले हिंसा का दौर ज़ारी है। आरामबाग में नामांकन चरण के बाद प्रत्याशियों की नाम वापसी को लेकर हंगामा जारी है। तृणमूल पर CPIM की एक महिला उम्मीदवार को बालों से पकड़कर पीटने का आरोप लगाया गया है। माँ को बचाने के प्रयास में बीटा भी घायल हो गया है। घर और बाइक में तोड़फोड़ की भी शिकायतें आ रही हैं। हालांकि, सत्ता पक्ष ने सभी आरोपों का खंडन किया है।

सीपीएम प्रत्याशी नसीमा बेगम आरामबाग के तिरोल पंचायत के चांदीबाती क्षेत्र से नामांकन जमा किया है, उनपर नामांकन वापस लेने का दबाव था, धमकियां भी मिल रही थी। आरोप है कि नामांकन वापस नहीं लेने पर उनसे मारपीट की गयी। पूरे घटनाक्रम में तनाव बढ़ता जा रहा है।