एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) जिले के विशाल क्षेत्र में फैले सुंदरवन (Sundarbans) के लोगों को रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) का डर (haunts) हमेशा सताता रहता है, लेकिन इस बीच यहां के नामखाना के नादभंगा गांव के लोग एक अज्ञात जानवर के पैरों के निशान देखने और उसकी दहाड़ सुनने के बाद दहशत में हैं। सूत्रों के मुताबिक शनिवार की शाम इलाके में कई बार अज्ञात बाघ जैसे जानवर की दहाड़ सुनाई दी और इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई और वन कर्मी मौके पर पहुंचे। वन कर्मी मौके पर कई निशान दिखे। वन विभाग का भी मानना है कि ये बाघ नहीं बल्कि किसी अज्ञात जानवर के निशान हैं और इसका पता लगाने के लिए वन कर्मी अलर्ट पर हैं। हलाकि अभी तक इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।