आर जी कर कांड में सीबीआई जांच पर अविश्वास! खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

तिलोत्तमा के माता-पिता ने नए सिरे से जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानकारी के मुताबिक तिलोत्तमा के माता-पिता ने कहा है कि जिस गति से जांच हो रही है, उससे अब उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं रहा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
HC 1912

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आर जी कर कांड में पीड़िता तिलोत्तमा के माता-पिता पिछले कुछ समय से सीबीआई जांच पर अविश्वास जता रहे हैं। अब तिलोत्तमा के माता-पिता ने नए सिरे से जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

जानकारी के मुताबिक तिलोत्तमा के माता-पिता ने कहा है कि जिस गति से जांच हो रही है, उससे अब उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं रहा। सोमवार को उन्होंने जस्टिस तीर्थंकर घोष की कोर्ट में जाकर केस दर्ज कराया। जज ने केस दर्ज करने की अनुमति दे दी है और सूत्रों से जानकारी मिली है कि अगले हफ्ते इस केस की सुनवाई हो सकती है।